आजकल खुदका पर्सनल बिज़नेस करना हर युवा का सपना होता हैं। लेकिन महंगाई के कारण हर कोई बिज़नेस शुरू करने का सपना पूरा नहीं कर पाता हैं। लेकिन आज हम आपको Work From Home Business Ideas के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप घर बैठे ही अच्छी कमाई कर सकते हैं। इन्हें शुरू करने के लिए मात्र कुछ हज़ार रुपये की ही आवश्यकता होती हैं। घर बैठे बिज़नेस शुरू करने के आईडिया जानने के लिए लेख को पूरा पढ़ें।

Home Business Ideas
घर रहकर बिज़नेस करने को ही वर्क फ्रॉम होम बिज़नेस कहते हैं। यह ऐसे बिज़नेस होते हैं जिनके लिय कम जगह तथा कम मानव ऊर्जा की आवश्यकता होती हैं। इनमें बुटीक, पार्लर, सैलून, मसले बनाना, अचार बनाना, पैकिंग, कागज के बैग बनना जैसे बिज़नेस आते हैं। इन सभी बिज़नेस के लिए आपको ज़्यादा पैसे खर्च करने की भी आवश्यकता नहीं होती हैं।
Work From Home Business Idea List
- पेपर पैकेट बनाना
- कार्डबोर्ड बॉक्स मेकिंग
- अगरबत्ती बिज़नेस
- मोमबत्ती बिज़नेस
- बेकरी
- बुटीक
- पार्लर, सलून
- दुकान
- सीड पैकेट्स
कार्डबोर्ड बॉक्स मेकिंग बिज़नेस
कार्डबोर्ड बॉक्स लगभग हर चीज पैक करने के लिए एक उपयोगी वस्तु हैं। आप कार्डबोर्ड बॉक्स बनाने के लिए घर से ही बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए एक कटिंग मशीन आती हैं जिसकी क़ीमत लगभग 15 से 20 हज़ार रुपये होती हैं। इसके लिए आपको कार्डबोर्ड की पहले से बनी हुई शीट्स खरीदनी होती हैं। इसके बाद आप जिस आकार का बॉक्स बनाना हैं उसका साँचा मशीन में फिट करना हैं।
यह मशीन अलग-अलग आकार के बॉक्स के लिए फ्रेम तैयार कर सकती हैं। फ्रेम कट होने के बाद इस फ्रेम को मोड़कर बॉक्स तैयार किया जाता हैं। इस बिज़नेस के ज़रिये आप प्रतिमाह 30 से 40 हज़ार रुपये कमा सकते हैं।
कम खर्चे में लाखों की कमाई के लिए Low Cost Business Ideas देखें।
पेपर पैकेट बिज़नेस आईडिया
पेपर पैकेट बनाने का बिज़नेस कार्डबोर्ड बिज़नेस के सामान ही हैं। इसमें अलग अलग प्रकार के पेपर के पैकेट्स बनाने होते हैं। गवर्नमेंट द्वारा प्लास्टिक बैग का उसे कम करने के आदेश देने के बाद पेपर बैग बनानें का बिज़नेस काफ़ी चलन में आ गया हैं। यह एक Low Cost Business Idea हैं। इसमें कम इन्वेस्ट के साथ आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। सामान्यतः इससे आप हर महीने 25 से 30 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।
अगरबत्ती बिज़नेस आईडिया
घर से बिज़नेस करने के लिए अगरबत्ती बनानें का व्यवसाय एक शानदार आईडिया हैं। इसके लिय इलेक्ट्रिक मशीन आती हैं जिसमें अगरबत्ती बनाने के लिए कच्चा माल तथा डाला जाता हैं। इसके बाद मशीन द्वारा अगरबत्तियाँ बनाकर ट्रे में निकाल दी जाती हैं। इन अगरबत्तियों की पैकिंग करके आप मार्केट में या ऑनलाइन सेल कर सकते हैं।
अगरबत्ती बनाने के बिज़नेस से आप प्रतिमाह 40 से 45 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। इस व्यवसाय के लिए आपको अपना बिज़नेस रजिस्टर करवाना आवश्यक होता हैं। इसके साथ ही मार्केट के स्टैंडर्ड के हिसाब से अगरबती की क्वालिटी तथा पैकिंग होना जरूरी हैं।
सलून और पार्लर बिज़नेस
सलून तथा पार्लर हमेशा चलने वाले बिज़नेस आईडिया हैं। आप आपके घर पर अलग से कोई एक्स्ट्रा रूम हैं तो आप उसे सलून या पार्लर बना सकते हैं। इस बिज़नेस के लिए आपका घर एक अच्छी जनसंख्या वाले स्थान पर होना चाहिए। इसके लिए आपको लगभग 25 से 30 हजार रुपये के खर्चे ही आवश्यकता हो सकती हैं।
बेकरी बिज़नेस आईडिया
बेकरी का बिज़नेस वर्क फ्रॉम होम बिज़नेस के लिए एक शानदार विकल्प हैं। इस बिज़नेस के लिए आपको बेकरी से संबंधित सारी चीजे जैसे बिस्किट्स, टोस्ट आदि बनाना आना चाहिए। इस प्रकार के बिज़नेस के लिए आपको घर से ही प्रोडक्ट तैयार करके उसकी पैकिंग करनी होती हैं। इसके बाद आप इसे लोकल मार्केट में बेच सकते हैं।
आप अपना बेकरी प्रोडक्ट तैयार करके उसे दुकानदारों को होलसेल रेट पर बेच सकते हैं। बेकरी के बिज़नेस से आप प्रतिमाह 50 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।
12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
सलून, पार्लर, बेकरी आदि 12 महीने चलने वाले बिज़नेस हैं।
कम पैसों में क्या बिजनेस करें?
कम पैसे में आप बेकरी, कार्डबोर्ड बॉक्स, पेपर पैकेट आदि बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।
Ghar में रहकर कौन सा बिजनेस करें?
कार्डबोर्ड बॉक्स मेकिंग
मोमबत्ती बिज़नेस
पेपर पैकेट बनाना
अगरबत्ती बिज़नेस
पार्लर, सलून
बुटीक
बेकरी
सीड पैकेट्स
दुकान