MSME Business Idea: सबसे शानदार बिज़नेस आईडिया, घर से व्यवसाय करके कमायें लाखों रुपये

जी हाँ दोस्तों! अब आप भी आसानी से MSME Business शुरू कर सकते है। आज के इस लेख में हम आपको ऐसे MSME Business Idea के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप छोटे स्तर के व्यवसाय कर सकते हैं। इन बिजनेस को शुरू करके आप प्रतिमाह लाखों रुपए की कमाई भी कर सकते है। यदि आप भी व्यवसाय करने की सोच रहे है तो इन आइडियाज को एक बार अवश्य पढ़ें।

MSME Business Idea
MSME Business Idea

MSME Business Idea से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी हमारे द्वारा आज के इस लेख में दी गई है अतः यदि आप भी छोटा बिजनेस शुरू करना चाहते है तो हमारे आज के इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

MSME क्या हैं?

MSME भारत सरकार द्वारा गठित की गई संस्था है जिसका गठन निम्न तथा मध्यम स्तर के व्यवसाय को ऑथ्योरिटी प्रदान करने के लिए किया गया है। MSME की फुल फॉर्म Micro, Small & Medium Enterprises हैं। इसका संचालन मिनिस्ट्री ऑफ़ एमएसएमई द्वारा किया जाता हैं।

भारत देश में ऐसे अनेक माइक्रो, स्मॉल व माध्यम प्रकार के बिजनेस है जिन्हे शुरू करने के लिए हमें एमएसएमई द्वारा लाइसेंस लेना अनिवार्य है। एमएसएमई संस्था से लाइसेंस लिए बिना आप इन्हे शुरू नहीं कर सकते है तथा न ही व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते है। हमारे द्वारा लेख में MSME Business Idea की जानकारी दी गई है जिन्हे आप आसानी से लाइसेंस लेकर शुरू कर सकते है।

MSME Business Idea List

पेपर बैग बनाना:- प्लास्टिक बैग के पर्यावरणीय प्रभाव ने पेपर बैग की मांग को बढ़ा दिया है। आप आसनी से रिसाइकिल किए गए कागज का उपयोग कर पेपर बैग का व्यवसाय शुरू कर सकते है।

जैविक खाद निर्माण:- जैसे-जैसे देश में प्राकृतिक खेती का प्रचालन बढ़ रहा है वैसे ही जैविक खाद की मांग भी बढ़ रही है। आप जैविक खाद निर्माण का व्यवसाय शुरू कर उसे आगे बढा सकते है।

साबुन और डिटर्जेंट विनिर्माण:- वर्तमान समय में साबुन व डिटर्जेंट पाउडर के निर्माण का व्यवसाय बहुत ही लाभदायक है तथा यह एक घरेलू व्यवसाय भी है। आप आर्गेनिक साबुन या डिटर्जेंट बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकते है।

अगरबत्ती बनाना:- अगरबत्ती निर्माण का कार्य ऐसा है जों वर्षभर चलता है। इस व्यवसाय को आप आसानी से स्थापित कर सकते है।

टी-शर्ट प्रिंटिंग:- वर्तमान समय में आप अलग-अलग तरह की टी-शर्ट प्रिंटिंग का कार्य शुरू कर सकते है। आप अलग-अलग डिजाइन व कस्टमाइज़ प्रिन्ट की हुई टी-शर्ट को मार्केट में बेंच सकते है।

रीसाइक्लिंग प्लांट:- कागज, कांच, प्लास्टिक या स्टील जैसी अनेक सामग्रियों के लिए आप एक रिसाइलिंग प्लांट लगाकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते है। इसमें आप रिसाइकिल की गई वस्तुओं को पुनः मार्केट में बेच सकते है।

मोमबत्ती बनाना:- आप अपने घर से ही मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय शुरू करके आसानी से अपना नया व्यवसाय शुरू कर सकते है। इसके साथ ही यह व्यवसाय बहुत ही किफायती व सरल भी है।

पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर मैन्युफैक्चरिंग:- वर्तमान समय में पीने योग्य पानी की हमेशा मांग रहती है। आप पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर मैन्युफैक्चरिंग का व्यवसाय शुरू कर सकते है।

जूट बैग उत्पादन:- जूट का बैग बहुत ही टिकाऊ होने के साथ-साथ लंबे समय तक चलने वाला व्यवसाय है। जूट के थैले से पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होता है जों बहुत ही लाभदायक है।

चमड़े के बैग बनाना:- आप एक अच्छी क्वालिटी का चमड़े का बैग बनाकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है। आप चमड़े से अच्छी क्वालिटी व नई डिजाइन के बैग का निर्माण कर सकते है।

मसाला पाउडर बनाना:- किसी भी व्यंजन के लिए स्वाद उसका अभिन्न अंग है। यदि आप भी एक मसाला पाउडर बनाने के व्यवसाय की स्थापना कर सकते है। क्षेत्रीय या अन्तराष्ट्रिय दोनों ही बाजारों में मसलों की मांग हमेशा ही बनी रहती है।

उपरोक्त व्यवसायों को आप आसानी से व कम बजट में भी शुरू कर सकते है।

MSME में कौन-कौन से उद्योग आते हैं?

MSME में कपड़ा, हस्तशिल्प, मोमबत्ती, अगरबत्ती, बैग बनाना आदि से संबंधित व्यवसाय आते हैं। यह सभी लघु कुटीर उद्योग की श्रेणी में आते हैं।

एमएसएमई रजिस्ट्रेशन के लिए कितनी फीस है?

एमएसएमई रजिस्ट्रेशन के लिए 2000 रुपये प्रति रजिस्ट्रेशन फीस ली जाती हैं।

हेलो दोस्तों मेरा नाम नरेंद्र है। मुझे विभिन्न परीक्षाओं तथा भारत व राज्य सरकारों द्वारा क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा मे लिखना पसन्द है। में सम्बन्धित योजना की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर लेख लिखता हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया लेख पसन्द आने पर आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment