नमस्कार दोस्तों! आप पतंजलि के बारे में तो जानते ही होंगे। यह हमारे देश में आयुर्वेदिक दवाइयों तथा घरेलू सामान के लिए सबसे प्रसिद्ध संस्था हैं। पतंजलि के रिटेल स्टोर तथा फ्रैंचाइज़ी भी आपने मार्केट में देखी होगी। आप भी पतंजलि से डीलरशिप लेकर फ़्रैंचाइज़ी खोल सकते हैं और प्रतिमाह लाखों की कमाई कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको Patanjali Franchise Business Idea के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं।

पतंजलि बिज़नेस आईडिया
पतंजलि वर्तमान में हमारे देश की सबसे बड़ी आयुर्वेदिक प्रोडक्ट बनाने वाली संस्थाओं में से एक हैं। पतंजलि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में व्यवसाय शुरू करने के लिए फ्रैंचाइज़ी उपलब्ध करवाई जाती हैं। इसमें Small Retail Store से लेकर Patanjali Mega Store तक के लिए लाइसेंस उपलब्ध करवाये जाते हैं।’
किस अच्छी आबादी वाले स्थान पर पतंजलि स्टोर से आप प्रतिमाह 50,000/- से 70,000/- रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी पात्रता होनी चाहिए जिसके बारे सम्पूर्ण जानकारी लेख में आगे बताई जा रही हैं।
फ्रेंचाइजी के लिए फण्ड
पतंजलि फ्रैंचाइज़ी के लिए आपको रिफंडेबल अमाउंट जमा करवाना होता हैं यदि किसी कारणवश आपके अनुग्रह को रद्द किया जाता हैं तो यह राशि आपको वापस दे दी जाती हैं। लाइसेंस मिलने के बाद आपको एक सिक्योरिटी राशि जमा करवानी होती हैं जो पतंजलि द्वारा दिए जा रहे प्रोडक्ट्स के लिए सिक्योरिटी होती हैं।
Patanjali Franchise Invesmant
फ्रेंचाइजी | निवेश |
स्मॉल रिटेल शॉप | 50,000/- रुपये |
होल सेलर | 1,00,000/- रुपये |
स्टोर | 7 से 20 लाख रुपये |
मेगा स्टोर | 25 लाख से 1 करोड़ रुपये |
पात्रता
- पतंजलि फ्रेंचाइजी के लिए आवेदक व्यक्ति एक रिप्यूटेटेड इंसान होना चाहिए जिसकी संबंधित क्षेत्र में इज्जत हो।
- व्यक्ति के पास मार्केट का अच्छा अनुभव होना चाहिए।
- आवेदक व्यक्ति के ख़िलाफ़ कोर्ट में कोई मामला नहीं चल रहा होना चाइए।
- व्यक्ति का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए।
- इसके साथ ही आवेदक व्यक्ति भारत का मूल निवासी होना चाहिए तथा NRI नहीं होना चाहिए।
घर बैठे बिज़नेस करने के लिए MSME Business Idea, प्रतिमाह करें लाखों की कमाई
पतंजलि स्टोर से कितनी कमाई हो सकती हैं?
फ्रेंचाइजी | मासिक कमाई |
स्मॉल रिटेल शॉप | 25 से 30 हज़ार रुपये |
होल सेलर | 50 से 80 हज़ार रुपये |
स्टोर | 1 से 1.5 लाख रुपये |
मेगा स्टोर | 5 से 8 लाख रुपये |
दस्तावेज
पतंजलि फ्रेंचाइजी के लिए आवेदक व्यक्ति के पास अपनी व्यक्तिगत पहचान के सभी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पहचान पत्र, निवास प्रमाण आदि होने चाहिए। इसके साथ ही बैंक से संबंधित सभी दस्तावेज होने चाहिए। दस्तावेजों के साथ अपने क्षेत्र एक पुलिस थाने से प्रमाणित पत्र जिसमें जानकारी हो कि संबंधित व्यक्ति के ख़िलाफ़ कोई मुकदमा जारी नहीं हैं, वह पत्र होना चाहिए।
Patanjali Store के लिए आवेदन कैसे करें?
- पतंजलि स्टोर के लिए आवेदन करने हेतु सबसे पहले पतंजलि की ऑफिसियल वेबसाइट www.patanjaliayurved.net को ओपन करें।
- अब वेबसाइट पर पतंजलि डीलरशिप में जायें।
- एप्लीकेशन फॉर्म को ओपन करें तथा आप जिस प्रकार की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं उसका चयन करें।
- इसके बाद अपना नाम, पता, ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें।
- इसके बाद रिक्वेस्ट सबमिट कर दें।
आपके द्वारा रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद पतंजलि टीम द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा। संपर्क के दौरान आपको इससे संबंधित सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी। इसके बाद आगे की प्रक्रिया में आपको पतंजलि ऑफिस जाकर प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा जिसके दस्तावेजीकरण तथा रिफंडेबल अमाउंट जमा करवाने संबंधी कार्य हैं।
पतंजलि की फ्रेंचाइजी कैसे मिलती है?
पतंजलि फ्रेंचाइजी के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट से रिक्वेस्ट सबमिट करनी होती हैं। इसके बाद पतंजलि टीम द्वारा आपसे संपर्क किया जाता हैं। इसके बाद दस्तावेजीकरण तथा अन्य प्रक्रिया पूर्ण करके आप फ्रेंचाइजी प्राप्त कर सकते हैं।
पतंजलि स्टोर के लिए कितने पैसे चाहिए?
पतंजलि स्मॉल स्टोर के लिए 50 हज़ार से 1 लाख रुपये तथा पतंजलि मेगा स्टोर के लिए 25 लाख से लेकर 1 करोड़ तक का खर्चा आता हैं।